विश्व हिन्दू सेना ने कम्युनिस्ट शब्द पर फेकी स्याही, कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : विश्व हिन्दू सेना द्वारा आज कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और कार्यालय के बोर्ड पर लिखे कम्युनिस्ट शब्द पर स्याही फेंकी गई। विश्व हिन्दू सेना ने इसके अलावा बी0एच0यू सिंह द्वार और अन्य गेटों पर भी कम्युनिस्टों के प्रवेश निषेध के पोस्टर चस्पा किये हैं।
बता दें की विश्व हिंदू सेना ने कम्युनिस्ट पार्टी को पार्टी के नाम से कम्युनिस्ट शब्द हटाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद आज आगे कार्रवाई करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बोर्ड पर स्याही फेककर कम्युनिस्ट शब्द का विरोध किया है। इन दोनों घटना से शहर में चर्चाओं का माहौल कायम हो गया है। विश्व हिंदू सेना ने कम्युनिस्ट शब्द हटाने और कम्युनिस्टों को देश छोड़ने को लेकर मुहिम छेड़ रखी है।
फिलहाल इसपर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक की तरफ से किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है।