वाराणसी : भेलूपुर थाने के खोजवां में चाकू मारकर युवक की हुई दर्दनाक हत्या
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद के भेलूपुर थानाक्षेत्र के खोजवां इलाके में चाकूबाजी में एक युवक की जान चली गयी।
सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की गम्भीरता के देखते हुये एसपी सिटी दिनेश चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गये। भेलूपुर थाना अंतर्गत दशमी त्रिमुहानी क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम दिलीप कुमार गौड़ उर्फ टाइगर बताया जा रहा है। ये पेशे से मजदूर था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप शराब पिये हुए था और उसी दौरान उसकी पप्पू गौड़ नाम के एक युवक से किसी बात को लेकर बहस हो गयी। इसके बाद पप्पू ने दिलीप के चेहरे और सिर पर चाकू से एक के बाद एक अनगिनत वार कर दिया। जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद से ही आरोपी युवक पप्पू गौड़ फरार है। पुलिस इसकी तलाश मे दबीश दे रही है।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

