जाने आज रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 तक के लॉकडाउन में क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
* उत्तर प्रदेश के 2 दिन के लॉक डाउन में जनपद वाराणसी में सुबह 7:00 से 10:00 के बीच में दूध व फल सब्जी की दुकान का खोलना अनुमन्य होगा तथा सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे के बीच दवाइयों की दुकान का खुलना अनुमन्य होगा।
* यदि दवाई की दुकान किसी हॉस्पिटल में अथवा नर्सिंग होम में होगी तो ऐसी दुकान 24 घंटे खुली रह सकती है।
* स्वास्थ्य विभाग का डोर टू डोर कोरोना अभियान जारी रहेगा। नगर निगम और निकायों और ग्राम पंचायतों का सफाई अभियान जारी रहेगा।
* इन से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ड्यूटी पर पहुंचना आवश्यक होगा।
* मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्ति बिना अनुमति अस्पताल जा सकते हैं।
* पेट्रोल पंप शहर में केवल सुबह 7 से 2 बजे तक खुलेंगे। ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिबंध नही होगा।
* रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट के यात्री टिकट मोबाइल में या प्रिंट दिखा कर आ जा सकते हैं।
* बिना कार्य कोई व्यक्ति घर से बाहर निकला तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
* प्रेस, मीडिया, हॉकर्स प्रतिबंध से मुक्त होंगे।
* वाराणसी में सभी सब्जी मंडी लॉक डाउन के दिनों में सुबह 10 बजे तक खुलेंगी।
* सभी धार्मिक स्थल जन सामान्य के लिए बंद रहेंगे। सावन में मंदिर भी जनसाधारण के लिए बंद रहेंगे।
* दिनांक 11.07.2020 व 12.07.2020 को शराब की सभी दुकानें बन्द रहेंगी।
उत्तर प्रदेश : राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में 10-07-2020 को रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक पुनः लॉकडाउन लगा दिया है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ जरूरत की चीजों की दुकाने खुलेंगी। सारे बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द बंद रहेंगे और आवागमन भी बंद रहेगा सिर्फ जरूरत की चीजों के लिए आने-जाने की अनुमति रहेगी। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी। हवाई अड्डा से आने-जाने वालों पर भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा। रेल से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ट्रेन पहले की तरह ही चलेगी।
ढाबे और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे और मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। कोरोना को रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया है।