हत्या क़े मुक़दमे वांछित आरोपी को,बड़ागाँव पुलिस ने गिरफ़्तार किया
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी बडागांव के निर्देशन में गुरुवार को हत्या में वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जनके पास से कत्ल बॉस का डण्डा, लकड़ी का पाटा, व एल्युमीनियम के फन्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का विवरण
थानाध्यक्ष बडागाँव अजीत कुमार सिंह, उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, कांस्टेबल सौरभ कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, महिला कांस्टेबल सन्नो देवी व महिला कंस्टेबल कुसुम थाना बडागांव ने मुख्य रूप से शामिल रहे।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर अभियान चलाया गया, इसी क्रम मुकदमा संख्य 288/2020 धारा-302, 307, 34,147, 323, 504, 506, में वांछित अभियुक्तगण लालमन, रितुतोश गौतम उर्फ रितेश गौतम, सूर्य कुमार गौतम, बिन्दू देवी थाना बड़ागाँव वाराणसी को सातो महुआ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 2 अदद बाँस का डण्डा, 1 अदद एल्युमीनियम का फन्टा, 1 लकड़ी का पाटा बरामद हुआ।