AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 09 JUL 2020 ⚡ 490

कोरोना का कहर : अब तक के टूटे सारे रिकॉर्ड,38 व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : आज जनपदवासियों के बहुत ही खबर है जैसे ही आज बीएचयू लैब से कोरोना मरीज़ो की रिपोर्ट प्राप्त हुई वैसे ही हड़कंप मच गया। कोरोना के प्रति प्रशासन KE सारे दावे फेल होते नजर आ रहे है। मेआज 38 नये कोरोना के मामले प्रकाश मे आये हैं।
मरीज़ो का विवरण:-

39 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी सुआरी, दानगंज, चोलापुर, प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं।
34 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी सुआरी, दानगंज, चोलापुर, गृहणी हैं।
36 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी सुआरी, दानगंज, चोलापुर, ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।
73 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी सूत टोला, चौखंभा, कोतवाली, रि‍टायर सरकारी कर्मचारी।
43 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी हि‍रामनपुर, सारनाथ, ऑफि‍स कर्मचारी हैं।
22 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी मानसरोवर, पांडेय हवेली, भेलूपुर, छात्र हैं।
20 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी इंदि‍रापुर, शि‍वपुर, ड्राइवर हैं।
29 वर्षीय महि‍ला, आशीर्वाद अस्‍पताल।
38 वर्षीय पुरुष, गणेश महाल, जंगमबाड़ी, दशाश्‍वमेध, लेडीज गारमेंट की दुकान है।
24 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी खोजवां बाजार, कैंट रोडवेज में हेल्‍पर हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
45 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी झोपड़पट्टी, खरबूज शहीद, नदेसर, कैंट रोडवेज में स्‍वीपर हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
29 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी नारायणपुर डाफी, लंका, प्राइवेट जॉब करते हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
39 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी शि‍वपुरवा, महमूरगंज, फार्मासि‍स्‍ट हैं।
56 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी छतरीमानपुर, कछवा रोड, मि‍र्जामुराद, गृहणी हैं।
62 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी जवाहर नगर एक्‍स्‍टेंशन, गुरुधाम चौराहा, भेलूपुर, गृहणी हैं।
65 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी जवाहर नगर एक्‍स्‍टेंशन, गुरुधाम चौराहा, भेलूपुर, कपड़ा व्‍यापारी हैं।
29 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी शि‍वपुर कॉलोनी, सुसुवाही, हैदराबाद गेट, लंका, प्राइवेट जॉब करते हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
62 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी चौक, ये दुकान पर कार्य करते हैं।
26 वर्षीय महि‍ला, गोलादीनानाथ, कबीरचौरा, गृहणी हैं।
44 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी सदलपुर, बच्‍छांव, मेडि‍कल कर्मी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
20 वर्षीय पुरुष, आश्रय डि‍पार्टमेंट, कृष्‍णा नगर कॉलोनी, महमूरगंज, छात्र हैं।
66 महि‍ला पुरुष, नि‍वासी रथयात्रा रोड अमलतास अपार्टमेंट, गृहणी।
32 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी बड़ी पि‍यरी, कबीर चौरा, गृहणी हैं।
51 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी बालाजी एक्‍स्‍टेंशन, लंका, एलआईसी सलाहकार हैं।
46 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी बालाजी एक्‍स्‍टेंशन, लंका, गृहणी हैं।
32 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी कैवल्‍यधाम कॉलोनी, पेट्रोल पंप के पीछे, भेलूपुर, ब्‍यूटीशि‍यन हैं।
35 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी अलाउद्दीनपुर, मंगलपुर, लोहता, बीएचयू कोवि‍ड वार्ड में कार्य करते हैं।
24 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी डुमराव बाग कॉलोनी, अस्‍सी, टीचर हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
80 वर्षीय पुरुष राम कॉलोनी, डाफी, लंका।
31 वर्षीय महि‍ला, बीएचयू इंटरनेशनल हॉस्‍टल, लंका, छात्रा हैं।
31 वर्षीय पुरुष, बीएचयू इंटरनेशनल हॉस्‍टल, लंका, जूनि‍यर रि‍सर्चर हैं।
26 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी तेलि‍याना, चेतगंज, छात्र हैं।
30 वर्षीय पुरुष, बाईपास चौराहा, नारायणपुर डाफी, लंका, बीएचयू अस्‍पताल में सेवारत। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
65 वर्षीय महि‍ला, भार्गव अस्‍पताल, मछोदरी, चौक।
28 वर्षीय पुरुष, मछरहट्टा, रामनगर, सेल्‍समैन हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
24 वर्षीय पुरुष रामनगर वाराणसी।
49 वषीफय पुरुष, ऑरंगाबाद, वाराणसी।
35 वर्षीय पुरुष, बाबा भोलेनाथ कॉलोनी, लोहता।
जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 723 हो गयी है।
वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 276 है तथा 25 लोगों की अबतक मृत्यु हो चुकी है।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
कोरोना का कहर : अब तक के टूटे सारे रिकॉर्ड,38 व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
09/07/2020
443
3
Google News + AMP Verified