वाराणसी : भेलूपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिलीप गौड़ उर्फ टाइगर का हत्यारा पप्पू गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : एसएसपी वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान में भेलूपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 6 जुलाई को हुए दिलीप गौड़ के हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफल्ता प्राप्त की है।
क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ने बताया कि भेलूपुर पुलिस शान्ति व्यवस्था व कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन के मद्देनजर चेतमणि चौराहे पर मौजूद थे, तभी मुखबिर द्वारा धारा 302 थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी से संबंधित हत्या कर फरार अभियुक्त अमित कुमार गौड़ उर्फ पप्पू की पदमश्री चौराहे पर आने सूचना मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी भेलूपुर पदमश्री चौराहे पर पुलिस टीम के साथ मुस्तैद हो गए। कुछ देर बाद अभियुक्त अमित कुमार गौड़ उर्फ पप्पू नजर आया जिसे तुरंत पदमश्री चौराहे से दुर्गाकुण्ड जाने वाले मोड़ पर 1 तमंचा 12 बोर तथा 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त अमित कुमार गौड़ ने अपने जुर्म को कबूला और घटनाक्रम इस प्रकार बताया की 6 जुलाई को शाम लगभग 7.30 बजे दिलीप गौड़ उर्फ टाइगर नशे की हालत में मेरे चाय के दुकान पर आया और मेरे पिता और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। जिसके कारण क्रोध में मैने अपने घर के सामने मन्दिर चौराहे के पास चाकू घोपकर दिलीप की हत्या कर दी थी।
अभियुक्त के निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है जिसे अभियुक्त ने भागते समय शीशु निर्माण स्कूल बटुवापुरा नाले के पास जंगली घास मे छुपाकर रख दिया था। भेलूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह थाना भेलूपुर, निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक रवि यादव (चौकी प्रभारी खोजवाँ ), उप निरीक्षक सहजानन्द श्रीवास्तव (चौकी प्रभारी रेवड़ीतालाब), उप निरीक्षक गोविन्द प्रसाद ओझा, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र, हेड कांस्टेबल मनोहर राम, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल विशाल तिवारी, कांस्टेबल अमित कुमार थाना भेलूपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।