AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 AAKASH TIWARI 🕛 10 JUL 2020 ⚡ 1221

IPC Section 504 in Hindi – IPC की धारा 504 क्या हैं ? – भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

IPC 504 in Hindi
IPC Section 504 in hindi – 504 IPC in hindi – जो कोई किसी व्यक्ति को साशय अपमानित / गाली गलौज करेगा और तद्द्वारा उस व्यक्ति को इस आशय से, या यह सम्भाव्य जानते हुए, प्रकोपित करेगा कि ऐसे प्रकोपन से वह लोक शान्ति भंग या कोई अन्य अपराध कारित करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा। शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना

* आईपीसी धारा 504 की सजा और जमानत
1 - अपराधी को दंड के रूप में 02 साल तक की कैद की सजा दी जा सकती है।
2 - यह जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है और यह अपराध समझौता करने योग्य है।

* आईपीसी धारा 504 के कुछ मामले
1 - कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में बेंगलुरु की पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। दो लोगों की पहचान – 26 वर्षीय सिद्दाराजू और 28 वर्षीय चम्मा गौड़ा के रूप में की गई थी। दोनों पर धारा 504 (भारतीय शांति का उल्लंघन करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
खेत में जानवर घुसने के विवाद में महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़िया निवासी सुजान, चन्द्रभान पुत्रगण जानकी प्रसाद, खेमचंद पुत्र सुजान एवं रेनू का विवाद गोकुल, सुशील पुत्रगण भगवानदास एवं राजेश पुत्र गोकुल से हो गया था जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ आईपीसी धारा 304, 325, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया aur अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने निर्णय सुनाते हुए द्वितीय पक्ष के गोकुल, सुशील एवं राजेश को धारा 304, 504, 325 में दोषी मानते हुए पांच वर्ष की सजा सुनाई और प्रथम पक्ष के सुजान, खेमचंद एवं रेनू को धारा 325, 323, 504 में दोषी मानते हुए तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

IPC 504 in English
IPC Section 504 in english – 504 IPC in english – Whoever intentionally insults / abuse, and thereby gives provocation to any person, intending or knowing it to be likely that such provocation will cause him to break the public peace, or to commit any other offence, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years, or with fine, or with both.

* IPC Section 504 Punishment & Bail
1 - The criminal can be given 02 years of imprisonment as a punishment.
2 - This is a Bailable, Non-Cognizable offense and considered by any Magistrate and this crime is worth the compromise.

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
IPC Section 504 in Hindi – IPC की धारा 504 क्या हैं ? – भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
AAKASH TIWARI
10/07/2020
987
2
Google News + AMP Verified