AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 11 JUL 2020 ⚡ 549

दो शातीर चोर को,कैंट जीआरपी ने गिरफ़्तार किया

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।


वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन की चौकाघाट आउटर की तरफ लॉकडाउन में कैंट जीआरपी को गश्त लगाते वक्त बड़ी सफलता हाशिल हुई हैं। जीआरपी टीम द्वरा चेकिंग अभियान के दौरान चौकाघाट पुल के ऊपर रेलवे लाइन पर दो अभियक्तों को पकड़ लिया।, जिसमें से एक पर एक दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं वहीं दूसरा चोरी के अलग मामले में वांछित चल रहा था।
उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी भदोही ने बताया कि मय हमराह जीआरपी बल के साथ देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति वस्तु तलाश वांछित वारण्टी रेलवे स्टेशन कैन्ट से चौकाघाट आउटर की तरफ जा रहा था कि चौकाघाट पुल के उपर रेलवे लाइन पर दो व्यक्ति को समय करीब 4.30 बजे पुलिस हिरासत मे लेते हुए नाम पता पूछा गया तो पहले ने अनपा नाम सरफराज उर्फ पीर और दुसरे ने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र बज्जू डोम निवासी राजघाट भदऊचुंगी हरिजन बस्ती बताया। दोनों अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 2 मोबाइल व एक सोने की मंगलसूत्र व ग्यारह सौ रुपये बरामद किया है।
दोनों अभियुक्तों द्वारा ट्रेनों में और रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बनाकर चोरी व लूट की घटना को अंजाम दिया जाचा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी भदोही थाना जीआरपी कैन्ट, हेड कांस्टेबल मदन मोहन राय, कांस्टेबल राजीव विश्वकर्मा, कांस्टेबल दिलीप यादव, कांस्टेबल सौरभ सोनकर, कांस्टेबल पंकज कुमार राय ने मुख्य भूमिका निभाई।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
दो शातीर चोर को,कैंट जीआरपी ने गिरफ़्तार किया
, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
11/07/2020
385
3
Google News + AMP Verified