AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 12 JUL 2020 ⚡ 540

जनपद में अब तक क़े सभी रिकॉर्ड ध्वस्त,60 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।


वाराणसी:-जनपद में अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये है।जैसे ही आज 60 नये कोरोना मरीज का केष सामने आया लोग डर व शहम गये।
*आज जिले में पूर्वाहन तक 15 तथा सायं तक 45 सहित कुल 60 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले*

*कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुआ 858*

*438 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं*

आज जिले में शनिवार को सायं से रविवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 132 रिपोर्ट में से 15 तथा सायं तक प्राप्त 230 रिपोर्ट में से 45 सहित कुल 60 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी ककरमत्ता की 51 वर्षीया महिला की मृत्यु हो गई।
आज पाए गए संक्रामक मरीजों में पहला 50 वर्षीय पुरुष वीडीए फ्लैट नरिया थाना लंका, दूसरी 34 वर्षीय महिला सेनपुरा थाना चेतगंज, तीसरा 65 वर्षीय पुरुष बड़ी गैबी देवरा की गली थाना लक्सा, चौथी 21 वर्षीय महिला खोजवा थाना भेलूपुर, पांचवी 70 वर्षीय महिला छित्तूपुर थाना लंका, छठा 52 वर्षीय पुरुष भूलनपुर थाना रोहनिया, सातवीं 11 वर्षीय बालिका नगवा थाना लंका, आठवीं 17 वर्षीय लड़की सरायनंदन नगवा थाना लंका, नवीं 40 वर्षीय महिला सरायनंदन थाना भेलूपुर, दशवा 55 वर्षीय पुरुष दारानगर थाना कोतवाली, ग्यारहवा 32 वर्षीय पुरुष ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका, बारहवां 39 वर्षीय पुरुष खोजवा बाजार थाना भेलूपुर, 13वीं 23 वर्षीय महिला विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, 14वां 31 वर्षीय पुरुष नदेसर थाना कैंट, 15वां 49 वर्षीय पुरुष खोजवां थाना भेलूपुर, 16वां 37 वर्षीय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कार्य करने वाला पुरूष मानिकपुर थाना मंडुआडीह, 17वां 23 वर्षीय फास्ट फूड का दुकानदार बंगाली टोला पैरालेश्वर थाना दशाश्वमेध, 18वां 26 वर्षीय पुरुष बीएचयू थाना लंका, 19वीं 17 वर्षीय छात्रा शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, 20वीं 15 वर्षीय छात्रा शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, 21वीं 12 वर्षीय छात्रा शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, 22वीं 51 वर्षीय हाउसवाइफ महिला शंकरपुरम कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, 23वां 30 वर्षीय इलेक्ट्रिक का दुकानदार शंकरपुरम कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, 24वीं 23 वर्षीय छात्रा दारानगर थाना कोतवाली, 25वीं 28 वर्षीय हाउसवाइफ महिला छित्तूपुर थाना लंका, 26वां 46 वर्षीय डॉक्टर न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू थाना लंका, 27वां 24 वर्षीय पुरुष गैलेक्सी हॉस्पिटल, 28वीं 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला दारानगर थाना कोतवाली, 29वा 36 वर्षीय पुरुष शिवपुर थाना शिवपुर, 30वां 65 वर्षीय पुरुष मैदागिन थाना कोतवाली, 31वां 52 वर्षीय इलेक्ट्रिक सामग्री का व्यवसायी गोविंद पूरा खुर्द राजा दरवाजा थाना चौक, 32वां 35 वर्षीय श्रमिक गोलाघाट रामनगर थाना रामनगर, 33वां 34 वर्षीय व्यवसायी इंडियन प्रेस कॉलोनी मलदहिया थाना सिगरा, 34वां 38 वर्षीय नमकीन की दुकान पर कार्य करने वाला नमक बाजार रामनगर थाना रामनगर, 35वां 28 वर्षीय पुरुष लक्शा थाना लक्शा, 36वां 28 वर्षीय पुरुष हैदराबाद गेट सुसुवाही थाना लंका, 37वां 30 वर्षीय अकाउंटेंट नमक बाजार रामनगर थाना रामनगर, 38वां 27 वर्षीय पुरुष कोरोन्टाइन सेंटर ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका, 39वां 30 वर्षीय पुरुष सूरत अपार्टमेंट मुगलसराय, 40वा 17 वर्षीय पुरुष भोगावीर थाना लंका, 41वीं वर्षीय महिला भोगावीर थाना लंका, 42वां 8 माह का बच्चा सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी, 43वां 24 वर्षीय पुरुष सावित्री भवन थाना मंडुआडीह, 44वां 28 वर्षीय प्राइवेट बैंक में काम करने वाला बड़ी गैबी थाना भेलूपुर, 45वां 48 वर्षीय पुरुष लहंगपूरा थाना चेतगंज, 46वीं 30 वर्षीय हाउसवाइफ महिला विवेक नगर महामनापूरी सुसुवाही थाना लंका, 47वीं 35 वर्षीय हाउसवाइफ महिला विवेक नगर महामनापूरी सुसुवाही थाना लंका, 48वां 25 वर्षीय पुरुष डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 49वीं 40 वर्षीय महिला डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 50वां 15 वर्षीय पुरुष डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 51वीं 66 वर्षीय महिला डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 52वीं 24 वर्षीय महिला कच्चवा रोड चौहानी पूरे थाना सेवापुरी, 53वां 28 वर्षीय पुरुष ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 54वीं 30 वर्षीय महिला ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 55वां एक 11 वर्षीय बालक ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 56वां 50 वर्षीय पुरुष ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 57वां 6 वर्षीय बालक ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 58वीं 73 वर्षीय महिला लहंगपूरा थाना चेतगंज, 59वां 18 वर्षीय पुरुष लहंगपूरा थाना चेतगंज तथा 60वां 16 वर्षीय बालक लहंगपूरा थाना चेतगंज हैं। जबकि ईएसआईसी में 02 तथा दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में इलाज करा रहे 01 सहित कुल 03 कोरोना मरीज का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए रवाना किया गया।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 858 हो गया है। जबकि 438 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 393 है, जबकि 27 की मृत्यु हो चुकी है।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
जनपद में अब तक क़े सभी रिकॉर्ड ध्वस्त,60 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि
, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
12/07/2020
399
2
Google News + AMP Verified