AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 14 JUL 2020 ⚡ 525

शातीर चोर को रहोनीय पुलिस ने गिरफ़्तार किया

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वारासी:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों क़े विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर क़े निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक रोहनिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक आज 14-07-2020के थाना रहोनीय उ०नि ० रामचंद्र यादव मय हमराह पुलिस बल क़े देखभाल छेत्र चेकिंग संधिगद व्यक्ति/वाहन क़े दौरान मु०अ०सं० 0258/2020धारा 279 भादवि से सम्बधित अभियुक्त राकेश कुमार सिंह पुत्र प्रेम प्रकाश सिंह निवासी महीमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को अष्टभुजी मंदिर देल्हना से समय क़रीब 3.30 बजे गिरफ़्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बधित 01 अदद मोटरसाइकल व 01 अदद कट्टा नाजायज 315 बोव 01 अदद ज़िन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त उपरोक्त क़ी निशानदेही पर एक अन्य मोटरसाइकल बरामद हुई।।उक्त घटना क़े सम्बद्ध मे थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही क़ी जा रही हैं।
बरामदगी का विवरण:-

1:-एक अदद कट्टा नाजायज 315 बोर व 01 अदद ज़िन्दा कारतूस 315 बोर।

2:-मोटरसाइकल सँख्या यू०.पी०-65-BQ -6149 पैशन प्रो. इंजन न०HA 10 ENEHM 45344 चेचिस न०.MBLHA 10AWDHM 14735 सम्बधित मु०अ०सं०258/2020

3:-मोटरसाइकल यू०पी०65 DM-8039 सम्बधित मु.०अ०सं०41/441 भादवि
गिरफ़्तार करने वाली टीम का विवरण:-

प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी,उ०नि० श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह ,उ०नि० श्री संजय कुमार सिंह,का० जितेंद्र सिंह का० सुरेंद्र यादव,थाना रोहनिया ,वाराणसी

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
शातीर चोर को रहोनीय पुलिस ने गिरफ़्तार किया
, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
14/07/2020
355
2
Google News + AMP Verified