शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वालेआरोपी को ,भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश पर चलाये जा रहे, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान में वाराणसी पुलिस लगातार अपराधियों पर अपनी नकेल कसती जा रही है। इसकी क्रम में थाना भेलूपुर पुलिस ने बुधवार को महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका गर्भपात कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भेलूपुर को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव, चौकी प्रभारी बजरडीहा, थाना भेलूपुर मय हमराह पुलिस बल को मुखबिर से सूचना मिली की थाने में जिस अभियुक्त पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज है वह तेलियाना चौराहे पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तेलियाना चौराहा पहुंची जहां अभियुक्त रवि कुमार पुलिस देख भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभिय़ुक्त रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना के संबंध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आइपीसी की धारा धारा 376, 313 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव, चौकी प्रभारी बजरडीहा, थाना भेलूपुर, कांस्टेबल दिलशाद, कांस्टेबल राजू राम, कांस्टेबल संजीव कुमार पाण्डेय थाना भेलूपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।