रोहनिया पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों के धर-पकड़ अभियान में आज रोहनिया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की, इसी क्रम में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर रोहनिया थानाध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में औढ़े तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। जिसके दौरान हीरो सुपर स्प्लेंडर नम्बर UP 65 DB 6819 मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति संदिग्ध लगे जिसके बाद गाड़ी रोककर कागजात मांगा गया जिससे तो दोनों अभियुक्त घबरा गए। जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई जिसमें अभियुक्तों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त में पहला अभियुक्त सरोज कुमार उर्फ बिच्छी राजभर (22 वर्ष) निवासी - ग्राम - छितौनी कोट, थाना - रोहनिया तथा दूसरा अभियुक्त सूरज गुप्ता उर्फ संतोष गुप्ता (21 वर्ष) निवासी - ग्राम - करनाडाड़़ी, थाना - रोहनिया के रहने वाले हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 261/20 धारा 3/25 A आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी, अखरी चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय, उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी, उ0नि0 मनोज कुमार कोरी, हे0का0 दिनेश यादव, का0 दीपक पासवान, का0 आदित्य यादव आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।