मास्क लगाने के बावजूद गलत तरीके से चालान करने के विरोध में पत्रकार व पुलिस में हुई नोकझोक
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
रामनगर वाराणसी : जनपद में गैर जिम्मेदार रवैया पुलिस क़े लिये ही मुसबित का सबब बनता जा रहा है।
हद तो तब हो गयीं जब एक युवक मास्क पहना हुआ था उसके उपरांत उसका चालान पुलिसकर्मी द्वारा किया जा रहा था। जिसके बाद मौके पर मुस्तैद पत्रकार ने जब इस पर हस्तक्षेप किया तो वर्दी की धौस दिखाते हुये कांस्टेबल का0 सतीश कुमार एवं उनके सहकर्मी ने रामनगर के वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभ्द्रता व हाथापाई की और लाठी से पेट में मारा। जिसके विरोध में का0 सतीश कुमार द्वारा रामनगर के वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के साथ बत्तमीजी एवम हाथापाई के इस कृत्य के बारे में तत्काल थानाध्यक्ष रामनगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय को अवगत कराया गया जिसमें उक्त कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो की उक्त कांस्टेबल द्वारा रामनगर क्षेत्र के रेहड़ी व ठेले वाले गरीब दूकानदारों से अवैध वसूली करने की शिकायत भी पूर्व में क्षेत्रीय लोगों और दूकानदारों द्वारा आई थी। अब देखना यह है की जिला प्रशासन कब ऐसे पुलिसकर्मियों का संज्ञान लेकर इनपर नकेल कसेगी।