विधायक अवधेश सिंह की गुमशुदगी व लापता का पोस्टर चस्पा करने वाले आरोपी FIR होते ही हुए रफू चक्कर
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद मे फूलपुर थाना अन्तर्गत आज दिनांक 20/07/2020 मै प्रभारी निरीक्षक सनवर अली मय हमराह हे०का० आनन्द सिंह का० तेजप्रताप यादव मय जीप सरकारी UP 65 AG 0847 चालक अनिल सिंह के देखभाल क्षेत्र एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी के समय 11:20 बजे थाना गेट पर पहुंचे तो देखा कि राजीव कुमार उर्फ राजूराम पुत्र वंश नरायण निवासी ग्राम गजोखर थाना फूलपुर वाराणसी व बी एन उपाध्याय प्रबन्धक पं० शांति भूषण डिर्गी कॉलेज अपने पाँच अन्य सहयोगीयों के साथ थाना गेट पर वर्तमान विधायक के गुमशुदगी व लापता होने के बारे में कोरोना महामारी कोविड-19 ( वैश्विक महामारी) के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग व नियमों का स्पष्ट उलंघन करते हुये नारेबाजी कर रहे थे। इनके द्वारा इस प्रकार का कृत्य नियमो का उल्लंघन करते हुये मानव जीवन को खतरा पहुचाने का कार्य किया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक को देखकर उपरोक्त अभियुक्त गण नारेबाजी करते हुये भाग गये अभियुक्तगण का यह कार्य कोरोना महामारी कोविड-19 ( वैश्विक महामारी) के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग व नियमों का स्पष्ट उलंघन है।
आरोपीयों का विवरण:-
1 - राजीव कुमार उर्फ राजू राम ग्राम गजोखर ,फूलपुर वाराणसी
2 - बी एन उपाध्याय - प्रबन्धक शांति भूषण डिग्री कॉलेज फूलपुर वाराणसी
उपरोक्त आरोपीयों पर भा0द0सं धारा (ए) 268, 269, 270, 271, 188 में मुदकमा दर्ज कर पुलिस प्रशासन आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबीश दे रही है। प्रशासन का साफ कहना हैं की इस प्रकार की घटना का पुनरावृत्त न हो सके और जनपद में कानून व्यवस्था लागू हो सकें। जिसे लेकर हम प्रतिबंध हैं और जल्द से जल्द आरोपी गिरफ़्तार कर लिए जाएंगे।