कोरोना का कहर,51 व्यक्ति कोरोना क़ी चपेट मे,2 क़ी मौत
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद मे कोरोना का कहर दिनप्रतिदिन बढ़ता है जा रहा है।
वैश्विक रूपी महामारी कोरोना अपना विकराल रूप धारण कर लिया हैं। जनपद में निरन्तर कोरोना काफी तीव्र गति से अपना पाँव पसार रहा है। अब तो हालात इतने बदत्तर हो गये है की लोग़ कोरोना क़े सक्रमण से तो दम तोड़ने लगें है।
बुधवार की सुबह बीएचयू लैब से प्राप्त 353 जांच रिपोर्ट्स में से 51 मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1530 हो गयी है। इस समय जनपद में 869 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ एक्टिव हैं।
मंगलवार की शाम 7 बजे से लेकर बुधवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 51 जांच रिपोर्ट में मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में दो कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत भी हुई है ।
उसमे एक 46 वर्षीय पुरुष जो कि पांडेयपुर के रहने वाले हैं और
एक 49 वर्षीय पुरुष जो कि कमच्छा निवासी है दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। दो मौतों के साथ कोरोना से
वाराणसी में मौत का आंकड़ा 36 पहुंच गया है ।
जनपद मे अब तक 28552 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमे से 24527 जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमे 22997 रिपोर्ट्स निगेटिव और 1530 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं।