गंगापुर सब रजिस्ट्रार एवं समस्त कर्मचारी करा रहे है सरकार के द्वारा जारी नियमों का अनुपालन
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
गंगापुर वाराणसी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के सब रजिस्ट्रार श्री संतोष कुमार यादव के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नियमों का अनुपालन करते हुए स्वयं सारे प्रस्तुत दस्तावेजों का जांच करके कतार बद्ध तरीके से बारी-बारी विक्रय एवम अन्य विलेख का जाँच कर निष्पादन की कार्यवाही कराते हुए दिखे, साथ ही गंगापुर में कार्यरत समस्त कर्मचारी भी इस नियम का पालन कराते व सहयोग करते हुए दिखे। जो कि कोरोना के इस महामारी में बहुत ही आवश्यक एवं सुझ-बुझ का कार्य है। इस तरह का सराहनीय कार्य देश और प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में करने की आवश्यकता है।
यहाँ मौजूद सभी कर्मचारी मास्क और हैंड ग्लव्स का प्रयोग अपने ड्यूटी के दौरान बखूबी कर रहे हैं और वहाँ आए तमाम लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक भी कर रहे हैं।
ज्ञात हो की विगत 07 जुलाई को आगाज इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ विधिक संवाददाता श्री संजीव कुमार तिवारी द्वारा कार्यालय के कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया था जिसमें गंगापुर रजिस्ट्रार ऑफिस के कर्मचारीयों में कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता एवं सजगता देखने को मिली थी जिससे परिसर में भीड़ इक्कट्ठी न हो और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी मानक का भी पालन हो सके। वहीं आज सर्वर डाउन होने के कारण विलेख का निष्पादन नहीं हो सका। जिससे क्रेता एवं विक्रेता इत्यादि को कठनाइयों का सामना करना पड़ा।