कोरोना का कहर पड़ी धीमी,67 व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद मे कोरोना का कहर जारी हैं। पर आज का दिन कुछ सकून भरा रहा,जब कोरोना मरीज़ो की रिपोर्ट आयी तो केवल 67 व्यक्ति में ही कोरोना वायरस क़ी पुष्टि हुई।
जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1643 हो गया है। जबकि 763 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 842 है।
कोरोना मरीज़ो का विवरण:-
गांधीपुरम कॉलोनी करौदी लंका, नदेसर, खजूरी, श्रीनगर कॉलोनी अकथा सारनाथ, नारायणपुर डाफी, केडीएम निराला नगर लेन नंबर 1 सिगरा, महमूरगंज सिगरा, सुहाना अपार्टमेंट बिर्दोपुर महमूरगंज, पिशाचमोचन, हबीबपुरा चेतगंज, चंदूआ छित्तूपुर, खोजवाबाजार, रामापूरा, बुद्धा बिहार द माल कैंट, सिंधुनगर सिगरा, कतुआपूरा विशेश्वरगंज, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, पहड़िया सारनाथ, महमूरगंज, भेलूपुर, कोतवाली मैदागिन, टकटकपुर थाना शिवपुर, हनुमान फाटक थाना आदमपुर, लहरतारा थाना मंडुवाडीह, लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर, चौकाघाट थाना जैतपुरा, गिलट बाजार थाना शिवपुर, लोहता, नई बस्ती जेतपुर थाना लंका, गौतम नगर कॉलोनी थाना लंका, आदमपुर, मिर्जामुराद, हुकूलगंज नई बस्ती थाना कैंट, औरंगाबाद थाना लक्शा, कुंदन नगर कॉलोनी शिवपुर, सप्तसागर थाना कोतवाली, इंदिरा पुरी कॉलोनी थाना सिगरा तथा कौशलेश नगर सुंदरपुर थाना लंका से हैं।