कोरोना का कहर, नायब तहसीलदार कोरोना क़ी चपेट मे 2 दिन के लिये तहसील बन्द
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:- जनपद मे कोरोना का कहर जारी हैं। इस महामारी का कहर में बीते दिनों में काफ़ी तीव्रगति से इजाफ़ा हुआ हैं। ज़िसके कारण जनपदवासी दुबारा एक बार जिले में लॉकडाउन क़ी बात कर रहें।
अभी सुबह तक 40 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि हो गयी हैं।
कोरोना क़े प्रभाव से वाराणसी सदर तहसील भी अछूता नही रहा और आज इसने जानकारी के अनुसार सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आ गयी।
जिसके बाद हड़कंप मच गया और आनन फानन मे दो दिन के लिये सदर तहसील पूरी तरह बंद कर दिया गया।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
24/07/2020
731
2