गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध अभियुक्त की घर कुर्की
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद थाना पांडेयपुर लालपुर अंतर्गत पड़ने वाले पहाड़िया क्षेत्र की संजय नगर कालोनी में शुक्रवार को वाराणसी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध अभियुक्त संजय सिंह के घर कुर्की की करवाई की गयी है।
संजय नगर कालोनी निवासी संजय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह के घर के बाहर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ सीओ अनिल कुमार पहुंचे और उन्होंने वहां जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में कुर्की की करवाई संपन्न करवाई।
उक्त सम्बन्ध में सीओ चेतगंज अनिल कुमार न बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में संजय सिंह निवासी ग्राम पलकहा धौरहरा थाना चौबेपुर हालपता सी 5/36 J संजय नगर कालोनी रमरेपुर थाना लालपुर पांडेयपुर वा. आराजी संख्या 33/2 रकबा 0.008 हेक्टेयर, आराजी संख्या 33/2 रकबा 0.012 हेक्टेयर, आराजी नंबर 0.015 हेक्टेयर, कुल जाता 0.035 हेक्टेयर व उसमे निर्मित मकान को गैंगेस्टर एक्ट में 14 (1) जे तहत कुर्क किया गया है।
इस धारा में अपराध द्वारा अर्जित धन से ली गयी प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई की जाती है।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

