आशीर्वाद चैम्बर सिविल कोर्ट वाराणसी के युवा अधिवक्ताओं ने कराया सेनेटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद में आशीर्वाद चैम्बर के अधिवक्ता ऋषि कान्त सिहं ने कोविड-१९ के बढ़ते प्रकोप को देखकर अपनी टीम के साथ लोगों को जागरुक एवं सेनेटाइजेशन का अभियान करने का निश्चचय किया एवं प्रत्येक शनिवार को वाराणासी जिला में एक क्षेत्र चिन्हित कर सेनेटाइजेशन एवं जागरूक अभियान की शुरुआत आज दिनांक 25/07/020 को महावीर मंदिर अर्दली बाजार वाराणासी से शुभारम्भ कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शशि कान्त राय चुन्ना राय एवं शैलेन्द्र प्रताप सिहं सरदार सदस्य प्रबन्ध समिति बनारस बार के नेतृत्व में किया गया।
श्री शशि कान्त राय चुन्ना राय जी आशीर्वाद चैम्बर के सरंक्षक भी है और आशीर्वाद चैम्बर के द्वारा जो भी समाज सेवा किया जाता है उसमें उनका उल्लेखनीय योगदान रहता है। आशीर्वाद टीम ने महावीर मंदिर से शुरूआत करते हुए भुवनेश्वर नगर कालोनी, अर्दली बाजार,पुलिस चौकी होते हुए विन्धयवासिनी नगर कालोनी में समापन किया गया।
विन्धयवासिनी नगर कालोनी के अध्यक्ष श्री रमाधीन सिंह एवं कालोनी के ही सम्मानित सदस्य श्री अजय अग्रवाल जी ने काफी प्रोत्साहित किया और छिड़काव वाला दवा भी दियें और हरसम्भव मदद करने को कहा। आज के अभियान में उपस्थित आशीर्वाद चैम्बर के अधिवक्ता भाई:- ऋषि कान्त सिहं, चन्द्रकेश सिंह, नवीन कुमार सिंह नेगुरा, कमलेश सिंह कुशवाहा, प्रशान्त चौबे, सूर्य कुमार यादव,अंकुर प्रकाश, रजत कान्त सिहं, विकास कुमार राय, विकास कुमार, अनिल चौहान एवं अजय कुमार उपस्थित रहें।