AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 25 JUL 2020 ⚡ 696

कोरोना का कहर,102 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी,1 ने तोड़ा दम

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।


वाराणसी।जनपद में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 तथा सायं तक प्राप्त 1484 रिपोर्ट में से 90 सहित कुल प्राप्त 1617 रिपोर्ट में से 102 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है। वही आज सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित बैंक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय कोविड मरीज की मृत्यु हो गई।

जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1924 हो गया है। जबकि 829 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1056 है। जबकि 39 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

आज कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज जदूमंडी थाना लक्सा, केवल्य धाम कॉलोनी, सिद्धार्थ विहार अपार्टमेंट, खोजवां दुर्गाकुंड, रोहित नगर लंका, लंका, बिर्दोपुर महमूरगंज, लैंड मार्क टावर लालपुर, मीरघाट दशाश्वमेध, उपासना नगर अमरा, मेहंदीगंज मिर्जामुराद, भिखारीपुर डीएलडब्ल्यू, अजय नगर कॉलोनी टकटकपुर, श्रीनगर कॉलोनी, कृष्णा नगर कॉलोनी सामनेघाट भगवानपुर, कबीरचौरा, नवाबगंज छित्तूपुर मकबूल आलम रोड खजूरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, पीएसी भूलनपुर, विश्वनाथ मंदिर, पचपेड़वा, पुलिस क्षेत्राधिकारी भेलूपुर कार्यालय, ढेलवरिया जेतपुरा, फुलवरिया, चांदमारी शिवपुर, लालपुर पांडेपुर, इंद्रपुर शिवपुर, मैदागिन, भोजूबीर, पांडेयपुर, हुकूलगंज दैतरा बीर बाबा मंदिर के पास, शिवपुर, चौक, खजूरी लालपुर, लालपुर पहड़िया, कोतवाली, रामेश्वर पुलिस स्टेशन, सिंहपुर, जवाहर नगर कॉलोनी, भोपापुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रीजनल ऑफिस कचहरी, राजाबाजार नदेसर, शीतला धाम कॉलोनी नेवादा सुंदरपुर, लोक विहार कॉलोनी गौतम नगर रोड लंका सुसुवाही, शिवराज नगर महमूरगंज, कामायनी नगर पिशाचमोचन, गुप्ता इन होटल नदेसर, सुंदरपुर तरिया, रूम नंबर 168 धनवंतरी हॉस्पिटल बीएचयू, कोतवाली, खोजवा, नगवां, चेतगंज, नक्खीघाट, हीरामनपुर सारनाथ, काजी सराय बड़ागांव, रसूलपुर, औसानगंज गोलाबाग, मच्छोदरी पार्क, उदयपुर, मंगारी ब्लॉक, शंकरपुरम कॉलोनी कैंट, गणेश महाल गोदौलिया, सुदामापुर बड़ी गैबी, गौतम बिहार कॉलोनी शिवपुर, केदारेश्वर नगर सामनेघाट लंका, आगागंज जेतपुरा, शीतला धाम कॉलोनी कुबेर हाई स्कूल के पास नेवादा सुंदरपुर, 24 डुमराव बाग कॉलोनी लंका, सरसौली भोजूबीर शम्मो माता मंदिर के पीछे, मैक्सवेल हॉस्पिटल तथा मलदहिया से हैं।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
कोरोना का कहर,102 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी,1 ने तोड़ा दम
, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
25/07/2020
734
1
Google News + AMP Verified