नही थम रहा कोरोना का कहर : दोपहर तक 81 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार बीती रात 102 मरीज़ में कोरोना वायरस के जनपदवासी उबर भी नही पाये थे की, सुबह 81 व्यक्ति मे कोरोना वायरस की पुष्टि हो गयी।
जिसके बाद हड़कंप मच गया। ऐसा लगता है मानो अब हवा मे ही कोरोना समा गया है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव से जनपदवासियों का बुरा हाल है। बार-बार अपने प्राण की परवाह करते हुये जनपद मे पुनः लॉकडाउन की मांग कर रहे है।किंतु प्रशासन के कान पर तनिक भी प्रभाव नही पड़ रहा है।
रविवार की सुबह बीएचयू लैब से प्राप्त 199 जांच रिपोर्ट्स में 81 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
जनपद में कोरोना का आंकड़ा 2000 के पार हो गया है।
जनपद में कोरोना के 2005 मरीज़ हो गए हैं, जिसमे से 1137 एक्टिव केस हैं। 829 लोग अभी तक जनपद में डिस्चार्ज होकर घर चले गये है।
जनपद में अब तक 35919 लोगों की सैम्पलिंग हुई है। इसमें 29686 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है,जिसमे से 2005 पॉज़िटिव और 27681 रिपोर्ट निगेटिव आयी ।जिले मे अब भी 5336 जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है।