बड़ी खबर : चीन के और 47 एप्पस को भारत सरकार ने पूरे देश मे किया प्रतिबंधित
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : भारत सरकार ने देश में चल रहे 47 APPS को पूरी तरह से अब प्रतिबंध कर दिया हैं। CLONING के ज़रिए भारत में अब तक चल रहे थे 47 बैन APPS, जानें कैसे करते हैं ये काम
केंद्र सरकार ने 47 ऐप्स पर आज प्रतिबंध लगा दिया है. ये ऐप्स पहले ही बैन हो चुके 59 ऐप्स के क्लोन (CLONE APPS) थीे, जिन्हें अभी भी कई यूज़र्स इस्तेमाल कर रहे थे।
केंद्र सरकार ने चीन पर दूसरा डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 47 चाइनीज़ ऐप्स (47 CHINESE APP BAN) को बैन कर दिया है. 47 ऐप्स पहले ही बैन हो चुके 59 ऐप्स के क्लोन (CLONE APPS) थे, जिन्हें अभी भी कई यूज़र्स इस्तेमाल कर रहे थे.
29 जून को बैन हुए 59 ऐप्स की लिस्ट में टिकटॉक, शेयरइट, KWAI, यूसी ब्राउजर, BAIDU MAP, शीन, क्लैश ऑफ किंग्स, डी यू बैटरी सेवर, हेलो, लाइक, यूकैम मेकअप, MI COMMUNITY जैसे ऐप्स मौजूद थे.
लेकिन केंद्र सरकार द्वारा बैन किए जाने के बाद भी इनमें से 47 ऐप भारत में क्लोनिंग का दूसरा रास्ता अपनाकर चलाई जा रहे थे. इन ऐप में से टिकटॉक की बात करें तो ये ‘TIKTOK LITE’, कैमस्कैनर ‘CAMSCANNER ADVANCE’, HELO LITE, SHAREIT LITE, BIGO LIVE LITE, VFY LITE के तौर पर मौजूदा वक़्त में कार्य कर रहे थे। जिसे भारतीय यूज़र अभी भी इसका प्रयोग कर रह थे. सरकार के इस कदम के बाद ये ऐप्स पूरी तरह से बंद हो गए हैं.
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

