कांस्टेबल की हुई इलाज के दौरान मौत - जिलाधिकारी ने टीम गठित कर, दिए जांच के निर्देश
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद के बी0एच0यू0 वाराणसी में इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल मनोज पांडे जो अपना इलाज 23-07-2020 से पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर वाराणसी में भर्ती होकर करा रहे थे। जिनकी स्थिति गंभीर होने के बाद दिनांक 29-07-2020 को बी0एच0यू0 वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, जिसके बाद आज शाम 07:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
जिसके बाद उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा जांच समिति का गठन किया गया, जिसमें अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मण्डल की अध्यक्षता में एक नेफरोलॉजिस्ट, एस0एस0एस0पी0जी चिकित्सालय एवं एक वरिष्ठतम फिजीशियन, एस0एस0एस0पी0जी चिकित्सालय की तीन सदस्ययी जांच समिति को 24 घंटे के अंदर कांस्टेबल मनोज पांडे के मृत्यु की जांच कर, आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया।