AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SANJEEV KR TIWARI 🕛 31 JUL 2020 ⚡ 975

वाराणसी में आज शुक्रवार को मिले 145 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज, हुई 2 की मौत

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : कोरोना बिलकुल थमने का नाम नहीं ले रहा, वाराणसी ही नहीं पूरे देश में कोरोना ने भयावह स्थिति बनाई हुई है। आज दिन शुक्रवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जनपद में आज कुल 145 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वही कोरोना से अपनी जंग जीत कर 29 मरीज अपने अपने घरों को स्वस्थ होकर वापस हुए हैं। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2767 हो गयी है, जिसमे स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या जनपद में 1103 हो चुकी है।

जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1606 हैं। वहीं जिले में आज कोरोना से 2 मौत हुई है। कोरोना से हुई कुल मौतों का आकड़ा अब 58 हो गया है।

कोरोना से मृत मरीजों का विवरण:-
माधोपुर सिगरा निवासी 62 वर्षीय पुरुष एवं नई बस्ती हुकूलगंज निवासी 51 वर्षीया महिला सहित दो कोरोना मरीजो की मृत्यु हो गई।

कोरोना मरीजों का विवरण:-

कचहरी मेडिकल यूनिट, जिलाधिकारी आवास, वाराणसी सदर बाजार कैंट, विराट कांप्लेक्स नाटी इमली, तेवर बिछलपुर सीएचसी हरहुआ थाना चोलापुर, चेतगंज, हनुमान घाट, कौशल नगर शिवपुर, कोतवाली महिला पुलिस थाना, बीएचयू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव, डीपीएमयू केदार नगर कॉलोनी सुंदरपुर, रमाकांत नगर पिशाचमोचन, संतपुरम कॉलोनी दौलतपुर पांडेपुर, सुंदरपुर लंका, डीएलडब्लू, चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, नेवादा, जगतगंज, चेतगंज लहुराबीर, शिवदासपुर ब्लॉक रोड मंडुवाडीह, लंका, विनायक कॉलोनी, बजरंग नगर कॉलोनी अशोकपुरम डाफी थाना लंका, गरखरा, सोनबरसा सेवापुर, चंदूआ छित्तूपुर, डीएलडब्ल्यू मंडुवाडीह, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, असतफ नगर थाना लक्सा, स्वास्तिक गार्डेनिया शिवपुर, यूपीएचसी अशफाक नगर, सुद्धिपुर थाना शिवपुर, उसरपुरवा थाना शिवपुर, जंद्दूमंडी थाना लक्शा, सरायनंदन खोजवा, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन वाराणसी हॉस्पिटल भेलूपुर, रामकृष्ण मिशन थाना लक्शा, नरिया, विवेक नगर लंका, नदेसर, सुसुवाही, पहलूपूरा, बीडीए कॉलोनी विनायका बड़ी गैबी, अशोक विहार कॉलोनी पहड़िया, बुलानाला, शिवपुरी, सुंदरपुर, कनियार बड़ागांव, सिगरा, सेंट्रल जेल, सुश्रुत हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर बीएचयू लंका, पैराडाइज स्कूल भगवानपुर, पापुलर हॉस्पिटल केंपस थाना मंडुआडीह, स्टूडेंट हेल्थ सेंटर बीएचयू, नई बस्ती चोलापुर कामायनी कॉलोनी पिशाचमोचन, भवानीपुर थाना शिवपुर, कटहलगंज, जख्नी, असावरी, जमुआ, भीमचंडी, कोरौत, शाहावबाद, हरी नगर कॉलोनी छित्तूपुर, एलडी गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, बीडीए कॉलोनी बड़ी गैबी महमूरगंज, पांडेपुर, विनायका बड़ी गैबी सिद्धि विनायक अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 106, मान मंदिर थाना दशाश्वमेध, कृष्णापुरी कॉलोनी सिगरा, केएम टेलिफोन कॉलोनी चदूआ छित्तूपुर, सलारपुर थाना सारनाथ, सिहावीर गोलाघाट रामनगर भीटी, अशोक कुमार कॉलोनी मीरापुर बसही, ताड़ी बाजार, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन ऐठा, आरकेएम हॉस्पिटल, अनौला थाना कैंट, छपरा बिहार, सोमा रूडी अमरा बाईपास, जमाण्ड भवन हरिश्चंद्र घाट, यात्री नगर सामने घाट, कामायनी कॉलोनी लल्लापुरा, इंद्रपुर पोखरा, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी, सिटीलाइन बीएचयू, हुकूलगंज, हबीबपुरा थाना चेतगंज, असिला थाना फूलपुर, पिड्रा थाना फूलपुर, हीरापुर हाथी बाजार, जयप्रकाश नगर थाना सिगरा, न्यू कॉलोनी सीवी मार्ट के पास ककरमत्ता सुंदरपुर, कॉटन मिल कॉलोनी चौकाघाट, हबीबपूरा यूपीएससी लल्लापुरा, सूर्या कांप्लेक्स फेज-2 क्लिनिक महमूरगंज, मदर टेरेसा आश्रम शिवाला घाट, गांधीनगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, सिंधु नगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, नाटी इमली, लहरतारा थाना मंडुआडीह, पंचशील नगर कॉलोनी महमूरगंज, रमरेपुर पांडेपुर, खजूरी अर्दली बाजार, लालपुर, फूलपुर, शिवपुर, कैंट, भेलूपुर, सिगरा, महमूरगंज एवं लहरतारा के हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी में आज शुक्रवार को मिले 145 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज, हुई 2 की मौत, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANJEEV KR TIWARI
31/07/2020
883
2
Google News + AMP Verified