एसएसपी ने जनपद के साइबर क्राइम थाने को किया सक्रिय, राहुल शुक्ला बने प्रभारी
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए एसएसपी अमित पाठक ने जनपद में साइबर क्राइम थाने को सक्रिय कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस परिक्षेत्र स्तर के साइबर क्राइम थाने में निरीक्षक राहुल शुक्ला को प्रभारी नियुक्त किया है। इनके अलावा 5 और पुलिसकर्मियों को भी साइबर क्राइम थाने में तैनाती दी है।
एसएसपी अमित पाठक ने शुक्रवार की रात पर्यटन थाना परिसर से ही साइबर क्राइम के ज़ोन स्तर के थाने के संचालन की मंज़ूरी दी है। इन्वेस्टिगेशन विंग क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक राहुल शुक्ला को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा सब इन्स्पेक्टर सुनील कुमार यादव को थाना लालपुर-पाण्डेयपुर से साइबर क्राइम थाना। हेडकांस्टेबल दीपक कुमार सिंह को थाना कैण्ट से साइबर क्राइम थाना। कांस्टेबल राम अवध यादव को थाना सारनाथ से साइबर क्राइम थाना। महिला कांस्टेबल सलोनी चौरसिया को महिला थाना से साइबर क्राइम थाना और महिला कांस्टेबाल पुनीता यादव को थाना भेलूपुर से साइबर क्राइम थाने पर नवीन तैनाती दी गयी है।