AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SANJEEV KR TIWARI 🕛 16 AUG 2020 ⚡ 556

वाराणसी : बड़ागॉव पुलिस ने 03 व्यक्तियों को 55 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बड़ागॉव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.08.2020 को अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम थानाध्यक्ष बड़ागॉव व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़ागॉव मोड़ के पास दबिश देकर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 55 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद हुई तथा भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बड़ागॉव पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
• रामसागर पटेल पुत्र स्व0 लउधर पटेल निवासी भरतपुर थाना बड़ागॉव, वाराणसी उम्र-55 वर्ष।
• बरसाती बनवासी पुत्र स्व0 सरजू निवासी कोईरीपुर थाना बड़ागॉव वाराणसी उम्र-50 वर्ष।
• गौरीशंकर पटेल पुत्र स्व0 झुलई पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागॉव वाराणसी उम्र-51 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
• 55 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
• थानाध्यक्ष बड़ागॉव श्री अजीत कुमार सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार, का0 गुलाब यादव, का0 दिनेश कुमार, का0 जशवन्त कुमार व का0 राजकुमार थाना बड़ागॉव वाराणसी।
आबकारी टीम-
• आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक जयनारायण सिंह।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : बड़ागॉव पुलिस ने 03 व्यक्तियों को 55 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANJEEV KR TIWARI
16/08/2020
498
1
Google News + AMP Verified