AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 AAKASH TIWARI 🕛 20 AUG 2020 ⚡ 628

वाराणसी : लंका थानाक्षेत्र में छेड़खानी के विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट, चार पुलिस हिरासत में

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती की रहने वाली महिला के साथ तीन दिन पूर्व पड़ोसी गांव टिकरी के लड़कों ने छेड़खानी और छींटाकशी किया। इसके बाद आपस में कहासुनी हुई। मंगलवार को भी दोनों बस्ती के लड़को में हल्की मारपीट हुई। बुधवार की सुबह हरिजन बस्ती के लड़कों को सड़क पर रोककर यादव बस्ती के लोग पिटाई करने लगे जिसके बाद नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती के सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष लाठी डंडे लेकर यादव बस्ती में पत्थरबाजी शुरू कर दिए। बवाल को देख महिलाएं और पुरुष जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर अपने घरों में घुस गए और सूचना पर यादव बस्ती के लोग भी इकट्ठा हो गए।

मामले की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पीआरवी,बज्र और काफी संख्या में फोर्स पहुंच गई। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर लंका और रमना चौकी प्रभारी कश्यप सिंह पहुंचकर मामले को शांत कराए। इसके दौरान टिकरी और नरोत्तमपुर गांव के प्रधानों ने पुलिस की मौजूदगी में बैठकर सुलह समझौता भी कराया।

सुलहनामा लिखने के दौरान दोनों पक्षों में फिर बहसबाजी शुरू हो गयी जिसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों चार लोगों को हिरासत में लेकर लंका थाने भेज दिया और शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। जिसमें बाबुलाल,विनोद और रामदुलार यादव बस्ती से और राजेश हरिजन बस्ती के हैं। शांति के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : लंका थानाक्षेत्र में छेड़खानी के विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट, चार पुलिस हिरासत में, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
AAKASH TIWARI
20/08/2020
471
2
Google News + AMP Verified