कोरोना अपडेट : वाराणसी में आज मिले 183 नए कोरोना मरीज - हुई 3 की मौत
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
कोरोना अपडेट : चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जनपद में आज कुल 183 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वही कोरोना से अपनी जंग जीत कर 47 मरीज अपने अपने घरों को स्वस्थ होकर वापस हुए हैं। जिसमे होम आइसोलेशन से 42 लोग और हॉस्पिटल से 5 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7990 हो गयी है। जनपद में होम आईसोलेशन एवं अस्पताल से कुल 6220 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बता दें की जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1631 हैं। वहीं जिले में आज कोरोना से 3 मौत हुई है। कोरोना से हुई कुल मौतों का आकड़ा अब 139 हो गया है।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANJEEV KR TIWARI
31/08/2020
361
3