सप्तसागर दवा मंडी में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे बदमाश को चौकी प्रभारी सप्तसागर ने दबोचा
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत सप्तसागर दवा मंडी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी को चौकी प्रभारी सप्तसागर ने अपनी तत्परता एवं सूझबुझ से धर दबोचा। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत सप्तसागर चौकी प्रभारी सच्चिदानंद सिंह को मुखबिर ख़ास द्वारा सूचना मिली की एक शातिर किस्म का युवक जो रामनगर का रहने वाला है जो सप्तसागर दवा मंडी में काफी देर से घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए चौकी प्रभारी सप्तसागर ने घेराबंदी कर उक्त बदमाश को राजगीर टोला, सप्तसागर से गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए बदमाश का नाम प्रदीप विश्वकर्मा थाना-रामनगर का रहने वाला है, जिसके पास से एक तमंचा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।