वाराणसी:-पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को कैंट पुलिस ने गिरफ़्तार किया
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वाराणसी पुलिस अपराध व अपराधियो पर नकेल कसती हुई नजर आ रही है। इसी क्रम में थाना केंट पुलिस ने शुक्रवार रात में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य मामलों में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
कैंट पुलिस द्वारा अभियुक्त भोनू हरिजन मुकदमा संख्या 624/2020 आइपीसी की धारा 354/ 323/ 504/ 506 भादवी व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित को अनौला थाना कैंट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की छान बीन की जा रही है।
उक्त घटना के संबंध में थाना कैंट पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार य़ादव, कांस्टेबल रामानंद और कांस्टेबल सर्वजीत चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई।