वाराणसी : जनरल स्टोर का शटर चांड़ कर चोरी को अंजाम देने वाले 4 चोरों को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को जनपद की थाना रोहनिंयां पुलिस ने चार शातिर चोरों को 4000 रुपए के सिक्कों सहित कुल 12385 नगद रुपये और चोरी की अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया।
25 अगस्त की रात्रि में चन्दन जनरल स्टोर पुरानी पुलिस चौकी के पास दुकान का शटर चाड़कर दुकान के अंदर घुसकर चोरी हुई थी। रोहनियां पुलिस गस्त करते हुए जमुआ तिराहे पर पहुँची तभी मुखबिर के हवाले से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जो संदिग्ध लग रहे हैं, वो सभी राजा साहब के बगीचे में बैठे हैं। उक्त सूचना पर रोहनियां पुलिस मौके पर पहुंची और 4 संदिग्ध व्यक्तियों (राहुल मोदनवाल व 3 अन्य अपराधियों) को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से 4000 रुपए के सिक्कों सहित कुल 12385 नगद रुपये और चोरी के अन्य सामग्री बरामद हुए। बरामद रूपये व माल के बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो अभियुक्तों ने बताया कि यह पैसा व माल हम लोगों ने चन्दन जनरल स्टोर से चोरी किया था। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रोहनियां द्वारा विधिक कार्यवाही कर इन सभी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी, उ0नि0 संतोष कुमार यादव चौकी प्रभारी राजातालाब, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक रामकुमार पाण्डेय, कांस्टेबल रामध्यान, कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, कांस्टेबल चंचल सिंह व कांस्टेबल सर्वजीत यादव थाना रोहनियां ने मुख्य भूमिका निभाई।