वाराणसी : अवैध असलहे के साथ एक युवक को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ़्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाराणसी पुलिस आरोपियों पर नकेल कसती हुई नज़र आ रही हैं। इसी क्रम में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे से अवैध तमंचा और कारतूस के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में बताया की उसका नाम कन्हैया लाल पुत्र लालचन्द्र वर्मा निवासी ग्राम-धनंजयपुर (अनेई) थाना-बड़ागाँव जिला-वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 1 मिस कारतूस .315 बोर एवं चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में रोहनियां पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव चौकी प्रभारी राजातालाब, सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार तिवारी व कांस्टेबल पीयूष कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।