वाराणसी:- दो शातिर बदमाश को अवैध तमंचा के,साथ लोहता पुलिस ने गिरफ्तार किया
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:- जनपद में थाना लोहता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान किसी घटना को अंजाम देने जा रहे दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद रिवाल्वर.32 बोर, 03 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद देशी अवैध तमंचा.315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद।*
आज दिनांक 15/09/2020 को थाना लोहता उ0नि0 अभिषेक कुमार राय मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अकेलवा चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से गंगापुर की तरफ से आ रहे है जो अकेलवा होते हुए जंसा की तरफ जायेंगे, जिनके पास नाजायज असलहे है। उक्त सूचना पर अकेलवा चौराहे से गंगापुर रोड़ पर मोटर साइकिल सवार दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया, जिनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अदद रिवाल्वर देशी निर्मित अवैध .32 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर, 01 अदद देशी तमंचा अवैध .315 बोर व 02 अदद जिदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद मोबाइल फोन व रु0-600/- नकद बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा अभियुक्तगण रवि कुमार राजभर व पवन कुमार गौड़ उर्फ राहुल को समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
रवि कुमार राजभर पुत्र स्व0 रामवृक्ष राजभर निवासी सोजई तितखोरी थाना जंसा वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष।
पवन कुमार गौडं उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार निवासी मीरावन गंगापुर थाना जंसा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 0214/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लोहता जनपद वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 0215/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लोहता जनपद वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
1- 01 अदद रिवाल्वर देशी निर्मित अवैध .32 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर
2- 01 अदद देशी तमंचा अवैध .315 बोर व 02 अदद जिदा कारतूस .315 बोर
3- 01 अदद मोटरसाइकिल रजि0 न0 UP 65 BK 1817
4- 02 अदद मोबाइल फोन
5- रु0-600/- नकद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार राय, उ0नि0 चन्द्र प्रकाश यादव, उ0नि0 राधेश्याम सिंह, उ0नि0 राजेश सिंह, का0 दिवाकर गुप्ता व का0 आदित्य कुमार थाना लोहता, जनपद वाराणसी।