सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता लालू यादव गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : समाजवादी पार्टी के नेता लालू यादव को बुधवार रात को उनके घर से कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाजवादी पार्टी के नेता लालू यादव के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी के वाराणसी मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें लालू यादव पर आरोप था की उन्होने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए साक्षात्कार में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। मामले की जांचकर कर रही कोतवाली पुलिस ने सपा के नेता लालू यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अम्बरीश सिंह भोला ने बताया कि सोमवार की रात मेरे मोबाइल पर एक न्यूज़ का लिंक आया था। जिसे खोला गया तो इसमें सपा नेता लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी है। इस पूरे घटनाक्रम से हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और जनता में काफी रोष व्याप्त है।