वाराणसी : मंडुवाडीह पुलिस का सराहनीय कार्य, लौटाया युवक का गिरा मोबाइल
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद वाराणसी का पुलिस महकमा बेहतरीन और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। जनपद वाराणसी के पुलिस कप्तान ने बीते दिनों मंडुवाडीह थाना अंतर्गत लहरतारा त्रिमुहानी पर ट्रक वालों से अवैध वसूली करते हुए 2 पुलिसकर्मियों एवम 1 अन्य को रंगेहाथ पकड़ा था और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की भी थी। मंडुवाडीह थाने के पुलिसकर्मियों की इस करतूत की वजह से पूरे पुलिस महकमे की कार्यशैली पर काफी सवाल उठे थे।
वहीं आज मंडुवाडीह पुलिस के 2 पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य करते हुए अपने जिम्मेदारी का परिचय दिया। प्रातः 09:15 बजे भिखारीपुर पिकेट पर तैनात हे0का0 अरिवंद कुमार वर्मा एवं आरक्षी मनोज कुमार अपना ड्यूटी कर थाने पर वापस जा रहे थे कि उन्हें मंडुवाडीह चौराहे पर गिरा हुआ एक एंड्राइड फ़ोन मिला जिसे उन्होनें तत्काल अपने कब्जे में ले लिया और मोबाइल के मालिक को सुपुर्द किया।
इस सराहनीय कार्य से पुलिस महकमे की प्रशंसा की जा रही है और इसे पुलिस का बदलता स्वरूप बताया जा रहा है।