वाराणसी : पत्रकार और उसके बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद में अपराधियों का मनोबल फिर से बढ़ता दिख रहा है। अपराधी अपनी खौफ दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जैसा की चौबेपुर थाना अंतर्गत चिरईगांव में शनिवार की सुबह देखने को मिला। बेखौफ बदमाशों ने तड़के एक दैनिक अख़बार के स्थानीय पत्रकार सुरेंद्र पांडेय और उनके बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों एवं चौबेपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को चिरईगांव पीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हे बेहतर ईलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार पुवाल को रखने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद सुरेंद्र के पड़ोसी दीपक मिश्रा द्वारा पत्रकार सुरेंद्र पांडेय और उनके बेटे पर ताबड़तोड़ फ़ाइरिंग की गई। गोलियों के तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौबेपुर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है और गोली मारने वाले की तलाश की जा रही है।