वाराणसी : बाइक लूट के आरोपी ने अदालत में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : क्या हो जब एक अपराधी खुद पुलिस को दोषी ठहराते हुए अदालत में पुलिस की ही शिकायत करने लगे। वाराणसी न्यायालय में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जब लूट के आरोप में गिरफ्तार एक अभियुक्त ने पुलिस को ही अदालत के कठघरे में खड़ा कर दिया। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बाइक लूट के मामले में आरोपी रंजन कुमार त्रिपाठी को शुक्रवार अदालत में पेश किया। जहां उसने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी सिंह यादव की अदालत में उनके समक्ष खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस ने थाने पर उसकी लगातार बेरहमी से पिटाई की और उसे करेंट भी लगाया गया तथा फर्जी मुकदमे में फंसा कर चालान कर दिया।
आरोपी रंजन कुमार त्रिपाठी ने अदालत को प्रार्थना-पत्र देकर पूरे घटनाक्रम को उनके समक्ष रखा। जिसके बाद अदालत ने प्रार्थना-पत्र और मेडिकल रिपोर्ट और आरोपी के चोट को देखते हुए जेल अधीक्षक को मेडिकल मुआयना कराकर उसकी प्रति अदालत को देने का निर्देश दिया है।