कासगंज : वारंट तामील कराने गए पुलिस दल पर हमला, सिपाही की मौत और दरोगा घायल
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
कासगंज : वारंट तामील कराने गए पुलिस दल पर शराब माफिया ने गांव वालों के सहयोग से मंगलवार शाम अचानक हमला कर दिया। इस प्राणघातक हमले में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि शाम को सिढ़पुरा थाने के दरोगा अशोक कुमार और आरक्षी देवेंद्र नगला धीमर गांव में एक वांछित अपराधी की तलाश में गए थे वहां दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, जिसमें हमारे साथी सिपाही देवेंद्र शहीद हो गए।
घायल दारोगा अशोक कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह सिपाही देवेंद्र के साथ मोती नामक अपराधी को वारंट की तामील कराने गए थे तभी उसके साथियों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतक सिपाही के परिजन को 50 लाख रुपए और एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की है।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

