AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SANJEEV KR TIWARI 🕛 24 FEB 2021 ⚡ 1210

वाराणसी : उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन (उपासा) के अध्यक्ष बने विष्णु गुप्ता

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन (उपासा) वाराणसी इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन मंगलवार को कचहरी स्थित उद्यान विभाग के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष पद पर विष्णु गुप्ता (बीएसए ऑफिस), वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राज नारायण सिंह (वाणिज्य कर विभाग), उपाध्यक्ष पद पर गुरु प्रसाद गुप्ता (माध्यमिक शिक्षा), महामंत्री पद पर बृजेश कुमार चौधरी (फल संरक्षण विभाग), संयुक्त मंत्री पद पर क्रमसा अरुण कुमार जायसवाल (आरएफसी ऑफिस) एवं आकाश कुमार गुप्ता (फल संरक्षण विभाग), कोषाध्यक्ष पद पर संजय श्रीवास्तव (आरएफसी ऑफिस) चयनित किए गए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह(उद्यान विभाग), संयुक्त मंत्री पद पर योगेंद्र विश्वकर्मा(डीएम ऑफिस) एवं संदीप बाध्यवार्थर(कृषि विभाग), कार्यालय मंत्री पद पर विवेक चौरसिया (खेल विभाग), मीडिया प्रभारी पद पर सूचना विभाग के अनिल श्रीवास्तव एवं डीपीआरओ ऑफिस के अमरेश सिंह का मनोनयन किया गया।

चुनाव अधिकारी/ जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा करने पर सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पुष्प मालाओं से लाद दिया।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन (उपासा) के अध्यक्ष बने विष्णु गुप्ता, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANJEEV KR TIWARI
24/02/2021
572
3
Google News + AMP Verified