AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 AAKASH TIWARI 🕛 15 MAR 2021 ⚡ 823

वाराणसी : अरिहंत काम्प्लेक्स के जेनसेट कक्ष में लगी आग, खाली कराई गयी बिल्डिंग

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी। सिगरा स्थित अरिहंत काम्प्लेक्स के बगल में बने जेनसेट रूम में सोमवार की दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। तुरंत फायर अलार्म बजाय गया और पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। फायर अलार्म बजते ही पुलिस और फायर सर्विस को सूचना पहुँच गयी।

जानकारी के अनुसार अरिहंत काम्प्लेक्स के जेनसेट रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग ने वहां रखे सामानों को अपनी ज़द में ले लिया और इसकी वजह से गहरा काला धुंआ उठना शुरू हो गया। इसपर तुरंत ही बिल्डिंग के फायर सिस्टम को आन कर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। 15 मिनट की मेहनत के बाद आग की लपटें कम होने लगीं।

तब तक फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। बता दें की अरिहंत काम्प्लेक्स में कई इंश्योरेंस कपनियों के ब्रांच ऑफिस और मंडल कार्यालय हैं। इस बिल्डिंग में कार्य करने वाले एक एम्प्लाई ने बताया कि आग लगते ही फायर अलार्म बजाय गया तो हम सभी भागते हुए नीचे आ गए।

जानकारी के अनुसार अरिहंत काम्प्लेक्स के जेनसेट रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग ने वहां रखे सामानों को अपनी ज़द में ले लिया और इसकी वजह से गहरा काला धुंआ उठना शुरू हो गया। इसपर तुरंत ही बिल्डिंग के फायर सिस्टम को आन कर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। 15 मिनट की मेहनत के बाद आग की लपटें कम होने लगीं।

तब तक फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। बता दें की अरिहंत काम्प्लेक्स में कई इंश्योरेंस कपनियों के ब्रांच ऑफिस और मंडल कार्यालय हैं। इस बिल्डिंग में कार्य करने वाले एक एम्प्लाई ने बताया कि आग लगते ही फायर अलार्म बजाय गया तो हम सभी भागते हुए नीचे आ गए।

यहाँ के कर्मचारियों ने जल्द ही अपने फायर सिस्टम से आग को काबू में कर लिया। वही मौके पर पहुंचे सीओ चेतगंज ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कमांड सर्विस के पास आग लगी है। यहां हम लोग पहुंचे तो अरिहंत काम्प्लेक्स में आग लगी थी। ये काम्प्लेक्स का स्टोर रूम था और छोटी आग थी इसलिए ज़्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ है। बिल्डिंग का फायर सिस्टम अच्छा है इसलिए समय रहते आग पर काबू कर लिया गया।

फिलहाल आग बुझने के बाद बिल्डिंग में कार्यरत कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : अरिहंत काम्प्लेक्स के जेनसेट कक्ष में लगी आग, खाली कराई गयी बिल्डिंग, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
AAKASH TIWARI
15/03/2021
492
3
Google News + AMP Verified