वाराणसी : विश्वेश्वरगंज के किराना व्यापारी की सारनाथ के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
🔰 CHIEF EDITOR 🕛 31 DEC 2021 ⚡ 646
वाराणसी : सारनाथ थानाक्षेत्र के राजनहिया ब्रह्मबाबा मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर के चपेट में आने से किराना व्यापारी अमरनाथ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ तगादा करके लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की उनके आगे चल रही बाइक के अचानक रुक जाने के वजह से संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी सवार व्यापारी सड़क पर गिर गए जिससे वो तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। वहीं दबी जुबान से लोगों ने लूट किए जाने की बात भी कही है।
घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने जेब के तलाशी ली तो तगादे किए गए काफी पैसे और वाराणसी किराना व्यापार समिति का पहचान पत्र भी उनके पास से मिले है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
#varanasi news in hindi
#वाराणसी न्यूज़

⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
31/12/2021
258
2
