Home Uncategorized ELECTION: पहली बार भाजपा को मिली अभूतपूर्व सफलता, कांग्रेस का सुपड़ा साफ

ELECTION: पहली बार भाजपा को मिली अभूतपूर्व सफलता, कांग्रेस का सुपड़ा साफ

महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव : भाजपा की बल्‍ले-बल्‍ले, मुंबई में सेना को भाजपा पर मामूली बढ़त, कांग्रेस का सुपड़ा साफ

3:47 PM : पहली बार भाजपा को बीएमसी चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसके लिए मैं महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं : गडकरी
3:25 PM : मुंबई में शिवसेना : 84 पर जीत, भाजपा : 80 पर जीत, कांग्रेस : 31 पर जीत, मनसे : 7 पर जीत, एनसीपी : 9 पर जीत, SP 6 पर जीत, AIMIM 3 जीत, ABS 1 पर जीत, अन्‍य 5 पर जीत.

2:38 PM : मुंबई में शिवसेना : 59 पर जीत, 34 पर आगे भाजपा : 35 पर जीत, 40 पर आगे कांग्रेस : 17 पर जीत, 5 पर आगे मनसे : 1 पर जीत, 10 पर आगे एनसीपी : 4 पर जीत, 2 पर आगे

मतगणना के शुरुआती रुझान से ही बढ़त मिली हुई है, जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों और 25 जिला परिषदों के लिए मतगणना हो रही है. राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निगम में शिवसेना 84 सीटों पर जीत हासिल कर बढ़त बनाये हुई है. भाजपा को 80 सीटों पर जीत मिली है वहीं कांग्रेस 31 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि मनसे 7 सीट जीत ली है और एनसीपी को 9 सीटों पर जीत मिली है.

पुणे नगर निगम में भाजपा 54 सीटों, राकांपा 28 सीटों, कांग्रेस 11, शिवसेना 9 और मनसे 6 सीट पर जबकि नासिक में भाजपा 22, शिवसेना 13, कांग्रेस 4, राकांपा 2 और मनसे 1 सीट पर बढ़त बनाये हुई है. पूरे महाराष्ट्र की 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों, बीएमसी समेत 10 नगर निकायों के लिए 10 बजे मतगणना शुरू हो गयी. सबकी निगाहें 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निगम पर टिकी हुई हैं, जहां पर सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के बीच इस चुनाव में कड़ी टक्कर है.
गुरुवार को घोषित होने वाले परिणाम में 10 नगर निगमों, 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों के 5,777 सीटों पर कुल 21,620 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

इन सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. मंगलवार को 10 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुंबई नगर निकाय बीएमसी के लिए रिकॉर्ड करीब 55 फीसदी मतदान हुआ था. मुंबई के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, शोलापुर, अकोला, अमरावती और नागपुर के नगर निगमों के लिए भी मतदान हुआ था

.

Exit mobile version