राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी का बड़ा खुलासा, कांग्रेस पार्टी में पसरा सन्‍नाटा, देखेें वीडियो

2684

पिछले दिनों पीएम मोदी यूपी के बुंदेलखंड जिले में पहुंचे थें जहां उन्‍होंने कहा कि ये वो जिला जो देश का सबसे पिछड़ा जिला था आज सबसे ज़्यादा तेज़ी से आगे बढ़ने वाला जिला बन गया। बुंदेलखंड के नौजवानों को अपने ही राज्य में रोजगार मिलना चाहिए। पलायन बंद होना चाहिए। साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस पर एक बड़ा खुलासा किया, उन्‍होंने राजीव गाँधी के ग्लास की फैक्ट्री के शिलान्यास को लेकर मोदी नें कांग्रेस की खिंचाई की।दरअसल 1988 में राजीव गाँधी ने चित्रकूट में ग्लास की फैक्ट्री का शिलान्यास किया था जो की आज तक नहीं लगी। ये बहुत गंभीर बात है क्योंकि नेता हर बार जनता से झूठे वादे करके वोट ऐंठ लेते है और फिर भूल जाते है। ये जनता की भी ज़िमेदारी है की उसे नेता जी के किये गए हर वादे का हिसाब रखना चाहिए और समय आने पर हिसाब मांगना चाहिए।

अगले पेज़ पर देखेें वीडियो .