मोदी ने तोड़ा खुद के रिकॉर्ड को मोदी के रोड शो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड : पूरा काशी हुआ मोदीमय,

News Editor
2 Min Read

बनारस में मोदी जी का रोड शो देख आज विरोधियों को नींद नहीं आने वाली है !

वाराणसी में बीएचयू से खुली गाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी का रोडशो, कांग्रेस का आरोप” वाराणसी में बीएचयू से खुली गाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी का आज रोड शो शुरू हुआ .इस रोड शो में लोगों ने फुल बरसा कर मोदी जी का स्वागत किया .कांग्रेस ,सपा और बसपा मोदी जी के इस रोड शो को देख कर पगला चुकें हैं .

कांग्रेस ने तो रोड शो को लेके मोदी जी की आलोचना तक कर डाली . बीएचयू से उनका काफिला काशी विश्‍वनाथ मंदिर पहुंचा. वहां पर उन्‍होंने पूजा-अर्चना की. रास्‍ते में कई जगहों पर मोदी पर फूलों की बारिश की गई. इस दौरान सड़कों पर पीएम मोदी के समर्थन में अपार जनसमूह उमड़ा दिखा.

आज पूरी तरह से मोदी के रंग में रंगा नजर आया बनारस .इस पुरे रोड शो में पीएम मोदी के साथ अमित शाह और बीजेपी के दूसरे दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। यह रोड शो 7 किलोमीटर लंबा था। इस रोड शो के दौरान वाराणसी की केसरिया रंग में रंग चुकी हैं।

जगह-जगह पर बैलून हरे और केसरिया रंग के लगाए गए हैं। बीजेपी के झंडे दिखाई दे रहे हैं। कार्यकर्ता बीजेपी की केसरिया टोपी और झंडा हाथ में लिए सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया।

[xyz-ihs snippet=”adsense”][veo class=”veo-yt” string=”2LnPONZ7Z8Y”]

Share This Article