देखें विडियो – मुस्लिम बोले हम नहीं बोलेंगे वन्दे मातरम क्यूंकी ये इस्लाम के खिलाफ है, इस न्यूज़ को शेयर करें!

4683

Aagaz India News: हमारे देश में अक्सर मुसलमान समुदाय को ले के हमेशा तरह-तरह की राजनीति होती रहती है और मुस्लिम समुदाय देश का एक बड़ा मुद्दा है, अल्पसंख्यक मुस्लिम संगठन और उससे जुड़े लोगों की हमेशा से यह शिकायत रहती है की उन्हे उचित सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती और उन्हे दो नजरों से देखा जाता है, लंबे समय से राष्ट्रवादी सोच के लोग सोचते हैं की जिस देश में रहते हैं उसके प्रति सम्मान और देशप्रेम का जज़्बा हर नागरिक में होना चाहिए भले ही उसका धर्म, जाती, समुदाय कुछ भी हो और दूसरी तरफ एक ऐसा वर्ग है जो सोचता है की देश धर्म के आगे कोई मायने नहीं रखता और देशभक्ति कभी थोपी नहीं जा सकती और देश का सम्मान करना कोई जबर्दस्ती नहीं है!
मुस्लिम समुदाय के लोग कहते हैं वो सर कटवा सकते हैं पर इस्लाम के असूलों के खिलाफ जा कर कभी वंदे मातरम और भारत माता की जय नहीं बोलेंगे, इस मुद्दे पर अक्सर बहुत टकराव भी चलता रहता है और देश की छात्र राजनीति में इस मुद्दे पे तथाकथित नकली बुद्धिजेवी देश के प्रति नफरत भरने का काम करते हैं, आज का ये विडियो कुछ ऐसे ही मुद्दे पर है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए!

अगले पेज़ पर विडियो देखें.