बिग बॉस के घर में लाइट बंद होते ही ये दोनों करने लगे ये हरकत, वायरल हो रहा है वीडियो

1855

Aagaz India News: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस बन गया है जिसमें आए दिन कोई नई रोमांचक खबर आती है जिसकी वजह से दिन-प्रतिदिन लोगों का इसमें से इंट्रेस्ट कम होता जा रहा है। वैसे इस घर में एक कपल है जो शुरू से ही चर्चा में हैं जिनका प्‍यार परवान चढ़ गया है। एक तरफ विकास और शिल्‍पा के बीच लड़ाई क्‍या महायुद्ध चल रहा है वहीं दूसरी तरफ पुनीष और बंदगी का प्‍यार परवान चढ़ गया है।
इन दोनों की ये हरकत घर के कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियो ताज़ी से वायरल भी हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं किस तरह एक ही रज़ाई में पुनीष और बंदगी आराम से रोमांस फर्मा रहे हैं। इनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियो ताज़ी से वायरल भी हो रहा है।
कल पुनीष और बंदगी ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए मौके पर चौका दे मारा। रात में जब सारे कंटेस्टेंट सो रहे थे तो ये दोनों इसका फायदा उटा रहे थे।