साक्षी महाराज का विवादित बयान कहा कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी, मुस्लिम भी करें दाह संस्कार

2398

.यूपी में विधानसभा चुनाव के दो और चरण शेष बचे हैं लेकिन बयानबाजी चरम पर है। श्मशान और कब्रिस्तान को बराबर जमीन देने वाले बयान को नेता अब अपने तरीके से भुनाने में लगे हैं। इस बीच चुनाव आयोग के निर्देशों को अनदेखा करते हुए भाजपा नेता साक्षी महाराज ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद पैदा होने की पूरी आशंका है।

दरअसल अपने बयानों से विवादों में रहने वाले साक्षी महाराज ने कहा है कि चाहे कब्रिस्तान हो या श्मशान सभी का दाह संस्कार होना चाहिए। किसी को गढ़ने की आवश्यकता नहीं है। साक्षी महाराज ने अपने बयान में आगे कहा है कि देश में 2-2.5 करोड़ साधु हैं सब समाधि लेंगे और 20 करोड़ मुसलमान है सबको कब्रिस्तान चाहिए, हिंदूस्तान में इतनी जमीन कहां मिलेगी।

बता दें कि पीएम मोदी ने यूपी में एक चुनावी रेली के दौरान धर्म के आधार पर भेदभाव ना करने की मांग करते हुए कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान को जमीन मिलती है तो श्मशान को भी मिलना चाहिए, वैसे ही अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी मिलनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद से ही विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं और इस बीच अब साक्षी महाराज ने ऐसा बयान दे दिया है।