Home Uttar Pradesh सरकारी स्कूल में बच्चों को जबर्दस्ती पढ़ाई जा रही मदरसे की प्रार्थना...

सरकारी स्कूल में बच्चों को जबर्दस्ती पढ़ाई जा रही मदरसे की प्रार्थना : Video हुआ वायरल

PRIMARY SCHOOL ISLAMI PRAYER VIDEO VIRAL, ISLAMIC PRAYER IN PRIMARY SCHOOL, PILIBHIT NEWS, सरकारी स्कूल में इस्लाम की प्रार्थना, school in pilibhit accused of forcing students for muslim prayers

UTTAR PRADESH : पीलीभीत के कोतवाली बीसलपुर गयासपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को जबर्दस्ती मदरसे की प्रार्थना पढ़ाने की घटना सामने आई है। इस मामले का वीडियो वाइरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिन्दू संगठनों द्वारा इस मामले का कड़ा विरोध जताया गया जिसके बाद पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने हेडमास्टर को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।

PRIMARY SCHOOL ISLAMI PRAYER VIDEO VIRAL

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान प्रार्थना के रूप में की जाती हैं लेकिन विडियो में हेडमास्टर फुरकान अली जबरन स्कूल में मदरसे की प्रार्थना करवाता हुआ नजर आ रहा है। यह विडियो वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा लिया गया जिसके बाद विडियो वाइरल हो गया।

स्कूल के प्रिन्सिपल फुरकान अली ने मामले को लेकर बयान दिया की यहां पर पढ़ने आने वाले 90 फ़ीसदी बच्चे मुस्लिम हैं और उनकी मांग पर कभी-कभी “लब पे आती है दुआ” की प्रार्थना करा दी जाती है और स्कूल में राष्ट्रगान और “इतनी शक्ति दो” प्रार्थना भी कराई जाती है।

सरकारी स्कूल में इस्लाम की प्रार्थना वीडियो

Viral post you may like

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version