वाराणसी : मानवता को जिन्दा रखने की मिसाल देता सेवा भारत ट्रस्ट आज दिनांक 14 मई 2020 वाराणसी के गरथमा में 100 परिवारों को राशन बांटा गया। जहां एक ओर पूरा प्रदेश ही नहीं देश की जनता कोवीड-19 वैश्विक महामारी से लगातार जूझ रही है। वहीं सेवा भारत ट्रस्ट द्वारा आज गरथमा में आस-पास के 10 गांवों के निर्धन परिवारों की सेवा काबिले एवं सराहनीय है।
सेवा भारत ट्रस्ट के कोर्डिनेटर दीनानाथ जैसवार द्वारा 100 परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई। सेवा भारत ट्रस्ट का मानना है की कोई भूखा न सोए और लोग घरों में रहें जिससे लॉकडाउन का पालन हो सके और लोग अपने घरों में रहकर भोजन प्राप्त कर सकें। प्रत्येक राशन किट में लगभग 32 किलो राशन सामग्री दी गयी। ख़ास तौर पर यह वितरण पिछड़े व गरीब समुदाय के लोगों के बीच मे वितरित किया गया। वितरण के दौरान दीनानाथ जैसवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिंडरा श्रीमती प्रमिला देवी, पैटसी डेविड, रमेश भारती, नाइजिल, रोहित केशरी, ओंकार नाथ, इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहकर अपना कीमती सहयोग दिया।